App को छुपाने का आसानी तरीका, एक क्लिक में होगा गायब | app hide kaise kare

आज के समय में अपने डाटा को जितना छूपाया जा सकता है उतना छुपाना चाहिए, क्योकि डाटा चोरी करना, लीक हो जाना, आज के समय में आम बात हो गई है इसलिए अपने डाटा को प्राइवसी देना भी जरुरी हो गया है, app hide करने के कई कारण हो सकते है जैसे की अपने डाटा को चोरी होने से बचाना या बच्चो अपने डाटा से दूर रखना. 


आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम app hide करने के तरीके जानेंगे, अगर आप इन्टरनेट पर ऐप को हाइड कैसे करे (app hide kaise kare) जैसे प्रश्नों को उत्तर खोजते-खोजते परेशान हो गए है तो, इस लेख को पूरा पढ़े. 

ऐप को हाइड कैसे करे (App hide kaise kare)

ज्यादातर फ़ोनों (मोबाइल) में ऐप को हाइड करने के लिए पहले से ऐप मौजूद होते है लेकिन अगर आपके फोन में यह हाइड करने वाला ऐप नही है तो परेशान मत होइए, आज हम ऐप को हाइड (app hide) करने के कई तरीके बताएँगे.

 App hide करने का पहला तरीका 

इस तरीके से आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के भी अपने app को हाइड कर सकते है इसके लिए अपने स्मार्टफोन के सेंटिंग में जाइए और फिर होम स्क्रीन पर क्लिक करके हाइड ऐप विकल्प पर क्लिक करे, अगर आपके फोन में ये विकल्प नही दिख रहा है तो आप फोन सेंटिंग में सर्च भी कर सकते है. इन स्टेप्स को फालो करे. 
  • अपने मोबाइल की सेटिंग्स खोले
  • फिर होम स्क्रीन पर टैप करें
  • फिर हाइड ऐप पर क्लिक करे.
  • अब जिस ऐप को हाइड करना है उसपर हाइड करे. 
ध्यान रहे यह सेंटिंग सभी फोन में एक जगह नही होता है यह सेंटिंग अलग-अलग हो सकता है, अगर आपका ऐप हाइड हो गया है तो इसी तरीके से आप उसे हाइड से हटा भी सकते है, आइये दूसरे तरीके से app hide करते है. 
Also Read: Top 5 Best App for Mutual Fund: म्यूचुअल फ़ंड के लिए 5 बेहतरीन ऐप

 App hide करने का दूसरा तरीका 

 App hide करने का यह दूसरा तरीका सबसे सरल है इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर से हाइड करने वाला ऐप इंस्टाल करना होगा, और बस ऐप में जाकर उस ऐप पर क्लिक करना होगा से जिसे आप हाइड करना चाहते है, नीच हमने आपको कुछ ऐप की जानकारी दी है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है. 

HideU: Calculator Lock: यह ऐप प्ले स्टोर पर सर्वाधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है इस ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है जिसे 100 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 714K से अधिक लोगो ने रेब्यू किया है, 

इस ऐप की सहायता से आप अपने ऐप को एक यूनिक वे से हाइड कर सकते है इसका इंटरफेस कैलकुलेटर के सामान है इसलिए इसे कोई आसानी से नही खोल सकता है.  Download Now

Hyde App Hider - Hide Apps: इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक लोगो ने दोव्न्लोद किया है इस ऐप को भी 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और 257K से अधिक लोगो ने रेब्यू किया है, ऊपर वाले ऐप की तुलना में यह कम MB का है अगर आप का फोन सस्ता या कम रैम का है तो इसे आप तरी कर सकते है.   Download Now

App hide क्यों Use करना चाहिए

आजकल अपनी जानकारी को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि डेटा चोरी और लीक होना अब एक सामान्य बात बन गई है। इस कारण से, अपने डेटा की गोपनीयता को सुनिश्चित करना जरूरी हो गया है। ऐप्स को छुपाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे डेटा चोरी से बचाव या बच्चों को अनचाहे डेटा से दूर रखना, कारण जो भी निदान आवश्यक है. 

इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने ऐप्स को छुपाने के 2 तरीकों को जाना, यह लेख आपके लिए जरुर लाभप्रद रहा होगा. 



Post a Comment

0 Comments