क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है की जरुरत पड़ने पर आपको अपने Airtel का नंबर याद आया हो, या आप नया सिम लेकर आये हो और उसका नंबर भूल गए हो, कारण जो भी, आप इस लेख में बताये गए ट्रिक की मदद से Airtel का नंबर? निकाल सकते है, इसे निकालना बहुत ही आसान है आइये जानते है की Airtel का नंबर कैसे निकालते है.
Airtel का नंबर निकालने के 4 जबरजस्त ट्रिक्स |
Airtel का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka Number Kaise Nikale)
मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ है की मोबाइल नंबर की शख्त जरुरत है लेकिन याद नही आ रहा, ऐसे में हमने इस ट्रिक की मदद से मोबाइल नंबर निकाला था, खासकर ऎसी स्थिति तब भी आ सकती है जब आपको किसी का नंबर लेना हो और उसे अपना ही नंबर याद न हो, आइये देंखे Airtel का नंबर कैसे निकालें.
Also Read- कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले
USSD से Airtel का नंबर कैसे निकालें?
यह सबसे आसान और सरल तरीका है बस इसके लिए आपको अपने डायलर (जिससे फोन लगाते है) उसपर जाना है और एक कोड डायल करना, वो कोड *282# है, जैसे ही आप डायल करेंगे, आपका नंबर दिखने लगेगा, आप चित्र में देख सकते है.
Step 1: डायलर खोले और *282# डायल करे
Step 2: थोड़ी देर इंताजार करे
Step 3: अब आपके फोन की स्क्रीन पर नंबर दिखने लगेगा.
USSD से Airtel का नंबर निकालें? (USSD se Airtel Ka Number Kaise Nikale)
आप Airtel का नंबर निकालने के लिए एक और USSD का प्रयोग कर सकते है यह भी पहले के जैसा ही काम करता है, आप इसे स्टेप बाई स्टेप समझ सकते है.
- स्टेप 1: अपने डायलर को खोले
- स्टेप 2: अब डायलर में *121*9# या *121*2# डायल करे, (कोई एक)
- स्टेप 3: थोड़ी देर प्रतीक्षा करे
- स्टेप 4: अब आपके सामने, Airtel का नंबर दिखने लगेगा
App से Airtel नंबर कैसे निकालें? (App se Airtel Ka Number Kaise Nikale)
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप Airtel के app से भी अपना नंबर जन सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में डाटा होना अनिवार्य है ऊपर दिए गए तरीके से आप बिना इन्टरनेट के भी अपना नंबर जान सकते है, लेकिन app में डाटा जरुरी है, आप इन स्टेप्स को फालो करे/
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Airtel Thanks App ओपन करना होगा.
स्टेप 2: इसमें होम पर जाकर आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: यहाँ आप अपना नंबर देख सकते है
Also read: app छुपाने का आसान तरीका
डायल की मदद से Airtel नंबर कैसे निकालें? (Dial se Airtel Ka Number Kaise Nikale)
आप डायल या फोन काल करके भी अपने एयरटेल का नंबर जा सकते है यह तरीका भी सरल और जल्दी का है बस इसके लिए आपको अपने डायल पर जाकर *121# डायल करना है और थोड़ी देर इंतज़ार के बाद आपको नंबर दिखने लगेगा, आप इस स्टेप को फालो कर सकते है
- स्टेप 1: अपने डायलर को खोले
- स्टेप 2: अब डायलर में *121# डायल करे
- स्टेप 3: थोड़ी देर प्रतीक्षा करे
- स्टेप 4: अब आपके सामने, Airtel का नंबर दिखने लगेगा
उम्मीद है की आप नंबर निकाल पाए होंगे. अक्सर ऐसा होता है कि कोई दोस्त आपसे पूछता है, "मुझे अपना मोबाइल नंबर बता दो," और आप जवाब देते हैं, "मुझे तो अपना नंबर भी याद नहीं है!" यह मजाक जैसा लगता है, इसलिए ऎसी स्थिति से बचने के इस ट्रिक्स को आजमाए, उम्मीद है की आप नंबर निकाल पाए होंगे.
0 Comments